बाबिल खान ने पिता के लिए पोस्ट लिखकर किया डिलीट:लिखा- कभी-कभी हार मानकर, बाबा के पास चले जाने का मन करता है

दिवगंत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल खान अपने एक क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने पोस्ट शेयर करके उसे डिलीट कर दिया। लेकिन तब-तक एक यूजर ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट ले लिया था। रेडिट पर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया। पोस्ट में बाबिल ने लिखा था- ‘कभी-कभी मुझे हार मान लेने और बाबा के पास चले जाने का मन करता है।’ बता दें, 29 अप्रैल को इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी है, इसी के चलते बाबिल ने पिता के लिए एक पोस्ट शेयर किया था। बाबिल का ये पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस उनकी चिंता कर रहे हैं। बाबिल खान ने शेयर की इरफान खान की तस्वीरें अभी कुछ हफ्ते पहले, बाबिल खान ने इरफान खान और मां सुतापा सिकदर की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थीं। पहली तस्वीर में, दिवंगत एक्टर इरफान और उनकी पत्नी आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में, आप बाबिल को कैमरा पकड़े हुए और शूट करने के लिए बिल्कुल तैयार देख सकते हैं। तीसरी तस्वीर में इरफान खान फिल्म के सेट पर हैं और शूटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं। चौथी तस्वीर उनकी आईडी कार्ड की है, जिसमें उनके बचपन की फोटो लगी है। फोटोज शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा है- आप जानते हैं, मैं आपको मिस करूंगा। मैं छतरी के नीचे खड़ा हूं, लेकिन अब बारिश में भीगने का समय आ गया है। बाबिल खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स बाबिल ने फिल्म ‘काला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में, उन्हें के के मेनन, आर. माधवन, दिव्येंदु के साथ ‘द रेलवे मेन’ में देखा गया था। ‘द रेलवे मेन’18 नवंबर को रिलीज हुई थी, और इसकी कहानी 1984 में हुई भोपाल गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड है। इसके बाद, बाबिल शूजीत सरकार के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म, ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ में अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देंगे।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर