बान की मून ने की बुर्किना फासो टेरर अटैक की निंदा, 28 लोगों की हुई थी मौत

न्यूयॉर्क. यूनाइटेड नेशन्स के जनरल सेक्रेटरी बान की मून ने वेस्टर्न अफ्रिकन कंट्री बुर्किना फासो में हुए टेरर अटैक की निंदा की है। मून के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि उन्होंने मारे गए लोगों की फैमिली व गवर्नमेंट को अपनी संवेदना जाहिर की है।     अल कायदा ने राजधानी पर किया था हमला…   बता दें कि राजधानी ओगाडूगू में सिक्युरिटी फोर्सेस ने होटल और कैफे में बंधक 126 लोगों को छुड़ा लिया। ऑपरेशन में 33 लोग घायल भी हुए। टेररिस्ट अटैक में 28 लोगों की मौत हो गई। अल कायदा इन द इस्लामिक मगरिब (AQIM) संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है।   कैसे दिया घटना को अंजाम? – चश्मदीदों के मुताबिक लोकल टाइम करीब साढ़े सात बजे स्प्लेंडिड होटल के बाहर दो कारों में धमाके हुए। – तीन या चार नकाबपोश हथियार लिए हुए होटल में दाखिल हुए। होटल में यूएन स्टाफ और फॉरेनर्स ठहरे हुए थे। – ये होटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ही है। होटल में कभी फ्रांसीसी ट्रूप्स रहा करती थीं। – आतंकी पहले होटल के करीब एक कैफे में दाखिल हुए थे। – सिक्युरिटी फोर्सेस और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। – सिक्युरिटी…

bhaskar