बलिया में फर्जी कम्पनी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

बलिया
रेवती पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 2 स्थित एक मकान से नकली डाबर आंवला तेल की पैक शीशी तथा रैपर बरामद करते हुए गृह स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। इस कारोबार के भंडाफोड़ के लिए डाबर के कर्मचारी पांच दिनों से लगातार प्रयासरत थे, जिन्हें शनिवार को सफलता मिली।

बिहार से आए डाबर आंवला के प्रमुख जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि विगत दो महीने से इस कारोबार की सूचना कंपनी को मिल रही थी। उन्होंने बताया, ‘पक्की सूचना मिलने पर हम अपने सहयोगी चंदेश्वर सिंह के साथ बलिया जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गांगुली से मिले। यहां से पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी थानाध्यक्ष रेवती को दिशा-निर्देश देते हुए हमें थाने भेज दिया।’

शनिवार के दिन पूरी जानकारी मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह और एसआई नागेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में नगर के वार्ड नंबर दो स्थित मकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी में 90 एमएल की डाबर आंवला की 410 नकली शीशी और भारी मात्रा में रैपर बरामद किया गया।

पूछताछ किए जाने पर गृह स्वामी ने अपना नाम रामाश्रय चौहान बताया। पुलिस ने वादी रंजीत कुमार सिंह की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया साथ ही बरामद किए गए माल को सील कर दिया। उधर रामाश्रय चौहान का कहना है, ‘हमारे यहां एक व्यक्ति ने रैपर चिपकाने के लिए यह सामान दिया गया था और उस आदमी को मैं देखकर पहचान सकता हूं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर