फ्रांस-ब्रिटेन ने कहा, ‘सीरिया पर हमले का उद्देश्य केमिकल वेपन’
|फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुल मैक्रों ने कहा कि सीरियाई सरकार की केमिकल वेपन के उत्पादन और उनके इस्तेमाल की क्षमता के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा चलाए जा रहे अभियान से फ्रांस भी जुड़ा है। सीरियाई राजधानी से धमाकों की आवाज सुने जाने के कुछ समय बाद ही उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘हम केमिकल वेपन के इस्तेमाल को सामान्य माने जाने की बात को बर्दाश्त नहीं कर सकते। ’
उन्होंने हाल ही में डूमा में सात अप्रैल को हुए केमिकल वेपन प्रयोग का जिक्र करते हुये कहा , ‘फ्रांस ने मई 2017 में जो लक्ष्मण रेखा खीचीं थी उसे लांघा गया है। ’ उन्होंने कहा , ‘मैंने फ्रांसीसी सेना को अमेरिका और ब्रिटेन के साथ गठबंधन में चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया है जो सीरियाई सरकार के गोपनीय रासायनिक हथियार के खिलाफ निशाना है।’
पढ़ें: केमिकल अटैक: ब्रिटेन-फ्रांस संग US का सीरिया पर हमला
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थरीसा मे ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से शुक्रवार को बात की और सीरिया के कथित केमिकल वेपन अटैक के जवाब में फ्रांस के साथ मिलकर काम करने पर सहमति जतायी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया , ‘सीरिया के डूमा में शनिवार हुए भीषण हमले को लेकर प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की।’
पढ़ें: सीरिया पर US का हमला, रूस ने कहा- ‘भुगतना होगा अंजाम’
उन्होंने बताया , ‘इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया में दोनों नेता मिलकर काम करने पर सहमत हुए। ’ अमेरिका ने कहा है कि उसने यह साबित किया है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन ने विद्रोहियों के कब्जे वाले डूमा में सात अप्रैल को यह कथित हमला किया था। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के राजदूत फ्रैंकोइस देलात्रे ने कहा कि आम नागरिकों पर एक बार फिर प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का चयन कर असद शासन अब ऐसे बिंदु पर पहुंच गया है जहां से वापसी की गुंजाइश नहीं है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें