फैंस के चिढ़ाने पर कोहली ने बॉल टेंपरिंग याद दिलाई:सिराज-हेड की बहस, ICC ने जुर्माना लगाया; BGT-2024 के टॉप-10 मोमेंट्स
|22 नवंबर 2024 से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत ली है। भारत की सिडनी टेस्ट में 6 विकेट की हार के साथ डेढ़ माह तक चला यह दौरा पूरा हुआ। पूरी सीरीज में कई यादगार मोमेंट्स रहे, जैसे आज ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को करारा जवाब दिया। विराट ने उन्हें बॉल टेंपरिंग (सैंड पेपर गेट स्कैंडल) की याद दिलाई। वहीं, दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रैविस हेड आपस में भिड़ गए। इसके लिए सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना भी लगाया गया। सीरीज के ऐसे ही टॉप-10 मोमेंट्स को फिर से रीविजिट करते हैं… पांचवां टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया जीता कोहली ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई फैंस को याद दिलाई बॉल टेंपरिंग इस पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने विराट कोहली को खूब चिढ़ाया, आज भी हूटिंग करते दिखे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जब प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरे विकेट के रूप में स्टीव स्मिथ को आउट किया तो कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को जवाब दिया। वे फैंस की तरफ मुड़े। उन्होंने खाली जेब दिखाई, फिर यह भी दिखाया कि उनके कपड़े के अंदर भी कोई सैंड पेपर नहीं है। न ही वह सैंड पेपर को गेंद पर रगड़ रहे हैं। दरअसल, 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग की थी। उस 2018 में हुए सैंड पेपर स्कैंडल में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, कैमरन बैनक्रॉफ्ट और डेविड वॉर्नर शामिल पाए गए थे। बुमराह को कोंस्टास ने उकसाया, अगली बॉल पर ख्वाजा को आउट किया सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिरी ओवर में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास के बीच बहस हो गई। ओवर की पांचवीं बॉल फेंकने के लिए बुमराह रन-अप ले रहे थे, स्ट्राइक पर उस्मान ख्वाजा थे, जो तैयार नहीं थे और वे बुमराह को रुकने के लिए बोलते हैं। इससे बुमराह नाराज नजर आए और तभी नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े कोंस्टास उनसे बहस करने लगते है। इसके बाद अंपायर आकर बीच-बचाव करते हैं। इसकी अगली बॉल यानी ओवर की आखिरी बॉल पर ख्वाजा को बुमराह स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा देते हैं। चौथा टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया जीता कोहली ने कोंस्टास को धक्का मारा, मैच फीस का 20% जुर्माना चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 10वें और 11वें ओवर में एक वाकया हुआ। 37 साल के भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने डेब्यू मैच खेल रहे 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मार दिया और बहस भी की। इसके बाद ICC ने कोहली की 20% मैच फीस काट दी। कोहली ने रेफरी के सामने सुनवाई के दौरान अपनी गलती स्वीकार की थी। नीतीश का पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने 81 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। 50 रन पूरे होने के बाद नीतीश ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद नीतीश ने अपने पहले शतक को चौके से पूरा किया। सेंचुरी पूरी होने के बाद वे घुटने के बल मैदान पर बैठ गए और बैट को मैदान पर रखकर उसमें हेलमेट लटकाकर जश्न मनाया। साथ ही वे आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे। जब नीतीश ने अपना शतक जमाया तो स्टैंड में मौजूद उनके पिता मुत्याला रेड्डी रो पड़े। तीसरा टेस्ट – ड्रॉ रहा सिराज ने बेल्स बदलीं, अगले ओवर में लाबुशेन आउट इस पूरी सीरीज में बेल्स बदलने का टोटका कई बार हुआ। सबसे पहले तीसरे टेस्ट के दौरान हुआ। ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 33वें ओवर में मजेदार वाकया हुआ। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवर की दूसरी बॉल डालने के बाद स्ट्राइक विकेट के बेल्स बदल दिए। उनके लौटते ही स्ट्राइक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बेल्स को पहले जैसा कर दिया। इसके बाद नीतीश रेड्डी के अगले ही ओवर में लाबुशेन कोहली को कैच दे बैठे। फॉलोऑन बचने पर खुशी से झूम उठे कोहली-रोहित और गंभीर ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। उस टेस्ट को ड्रॉ कराने के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने शानदार बैटिंग की थी। इस आखिरी जोड़ी ने फॉलोऑन बचाने के साथ मैच भी बचा लिया था। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 39 की पार्टनरशिप की थी। भारत की पहली पारी का 75वां ओवर कप्तान कमिंस लेकर आए। इस ओवर से पहले भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए मात्र 4 रन की जरूरत थी। कमिंस की दूसरी ही बॉल पर आकाश दीप ने कट शॉट खेलकर गली की दिशा में चौका लगा दिया। इस चौके के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों ने एक-दूसरे को ताली देकर हाई-फाई सेलिब्रेशन किया। इसके बाद कोहली ने रोहित के साथ भी हाई-फाई किया। दूसरा टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया जीता फ्लडलाइट्स के कारण खेल रुका, फैंस ने मोबाइल की टॉर्च जलाई एडिलेड टेस्ट डे-नाइट खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 18वें ओवर में फ्लड लाइट्स बंद हो गई। इसी समय सभी फैंस ने अपने मोबाइल की टॉर्च चालू कर ली। हर्षित राणा के ओवर की पांचवीं बॉल के बाद ग्राउंड्स की सभी फ्लड लाइट्स बंद हो गईं, जिसके बाद कुछ समय के लिए खेल को रोकना पड़ा। हेड ने छक्का मारा, सिराज ने अगली बॉल पर बोल्ड किया, दोनों में बहस हुई ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के 82वें ओवर में 7वां विकेट गंवाया। यहां ट्रैविस हेड 140 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सिराज के ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का मारा, फिर सिराज ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद हेड ने कुछ कहा, जिसके बाद सिराज ने भी कुछ शब्द कहे और उन्हें सेंड ऑफ (बाहर जाने का इशारा किया) दिया। उनकी इस बहस के लिए ICC ने दोनों प्लेयर्स को 1-1 डिमेरिट पॉइंट दिया। वहीं सिराज पर मैच फीस का 20% जुर्माना भी लगाया गया। पहला टेस्ट – भारत जीता राहुल विवादित फैसले पर आउट, पूर्व क्रिकेटर्स ने आलोचना की पर्थ टेस्ट की पहली पारी के 23वें ओवर में ओपनर केएल राहुल को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। ओवर की दूसरी बॉल राहुल के बैट के पास से गुजरी और ऑस्ट्रेलियन टीम ने कॉट बिहाइंड की अपील की। फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया और ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू ले लिया। रिप्ले में दिखा कि राहुल का बैट उनके पैड्स से लगा था, जिसकी आवाज अल्ट्राएज में दिखी। थर्ड अंपायर ने दूसरा एंगल देखने की मांग की, लेकिन ब्रॉडकास्टिंग टीम के पास दूसरा एंगल नहीं था। ऐसे में फील्ड अंपायर का फैसला पलटने के लिए टीवी अंपायर के पास निर्णायक सबूत नहीं थे। इसके बावजूद अंपायर ने फैसला पलटा और राहुल को पवेलियन लौटना पड़ा। राहुल के विकेट के बाद कई दिग्गजों ने इस फैसले की आलोचना की। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड के मार्क निकोलस ने कहा कि फैसला पलटने के लिए पर्याप्त कैमरा एंगल नहीं था। भारत के सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने भी फैसले को गलत बताया। कोहली का तेंदुलकर जैसा अपरकट, सिक्योरिटी गार्ड को लगी बॉल भारत के दूसरी पारी के 101वें ओवर में कोहली ने मिचेल स्टार्क को थर्ड मैन के ऊपर से सिक्स लगाया। ओवर की पांचवीं बॉल स्टार्क ने ऑफ स्टंप के बाहर बाउंसर डाली। जिस पर कोहली ने सिक्स लगाया। ये सिक्स बॉउंड्री के पास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर जा लगा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के फिजियो ने जाकर जांच की। सिडनी टेस्ट की यह खबर भी पढ़ें… ढाई दिन में सिडनी टेस्ट हारा भारत भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई है। इस हार के साथ भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की पराजय झेलनी पड़ी है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में 10 साल के बाद हराया है। पढ़ें पूरी खबर… इरफान बोले- भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए। हमें टीम कल्चर की जरूरत है। प्लेयर्स का ध्यान व्यक्तियों के बजाय टीम पर होना चाहिए। वहीं सुनील गावस्कर ने उनकी सलाह न मानने पर कहा, हमें क्रिकेट नहीं आता है। पढ़ें पूरी खबर…