फेसबुक में इस साल आ सकते हैं ये नए फीचर्स, बेहतर होगा यूजर एक्सपीरियंस
|गैजेट डेस्क। फेसबुक हर साल कोई न कोई नया फीचर जरूर जोड़ती है। 4 फरवरी को फेसबुक का तेरहवां साल शुरू हो गया। यूजर्स को उम्मीद है कि इस साल में कुछ नए फीचर्स जरूर जुड़ेंगे। हम बता रहे हैं इस साल आने वाले कुछ संभावित नए फीचर्स के बारे में। लाइव वीडियो से बेहतर होगा यूजर एक्सपीरियंस… 1.फेसबुक के जरिए लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फेसबुक ने अमेरिका के आईफोन यूजर्स के लिए लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में इसे सभी देशों के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इस फीचर को यूज करने के लिए अपडेट स्टेटस पर टैप करना होगा। इसके बाद लाइव वीडियो ऑइकन सिलेक्ट करना पड़ेगा। ऐसा करते ही आपके पास ऑडियंस चूज करने का ऑप्शन आ जाएगा यानी कि जिसे आप वीडियो भेजना चाहते हैं, उसे लाइव करने से पहले ही सिलेक्ट कर लें। इसके बाद इधर ब्रॉडकास्टिंग करेंगे उसे आपका दोस्त लाइव देख लेगा। आगे की स्लाइड्स पर जानिए बाकी के फीचर्स जो हो सकते हैं फेसबुक में शामिल…