फिल्म ‘स्पिरिट’ के बाद शुरू होगी ‘एनिमल पार्क’:भूषण कुमार बोले- ‘धमाल 4’ और ‘बार्डर 2’ की तैयारी, नवंबर में रिलीज होगी ‘भूल भुलैया 3’

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही। जब से इस फिल्म के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ की अनाउंसमेंट की गई, तब से लेकर फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी। भूषण कुमार ने कहा- अभी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास के साथ फिल्म ‘स्पिरिट’ शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के बनने और रिलीज होने में कम से कम एक से डेढ़ साल लग जाएंगे। उसके बाद ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग शुरू करेंगे। यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बहुत बड़े सपने जैसा है। इसे लेकर हम सब बहुत एक्साइटेड हैं। भूषण कुमार ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की। उन्होंने कहा-‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग चल रही है, इस फिल्म को 1 नवंबर को रिलीज करेंगे। अजय देवगन के साथ ‘रेड 2’ पूरी हो चुकी है। यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी। ‘धमाल 4’ और ‘बार्डर 2’ पर काम चल रहा है। अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म जुलाई में शुरू कर रहे हैं। उसके बाद निधि और तुषार के साथ फिल्म अनाउंस करेंगे। बता दें कि डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी की फिल्म‘श्रीकांत’ को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और ऑडियंस का रिस्पॉन्स पॉजिटिव है। यह फिल्म दृष्टिबाधित इंडियन इंडस्ट्रीलिस्ट श्रीकांत बोला की लाइफ पर बेस्ड है। राजकुमार राव ने फिल्म में श्रीकांत बोला का किरदार निभाया है। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर लीड किरदार में हैं। निधि परमार ने भूषण कुमार के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर