फंसे प्रोजेक्ट पूरे होने से 27 हजार किमी बढ़ जाएगा हाईवे नेटवर्क, 878 परियोजनाएं हैं देरी की शिकार

सड़क निर्माण के मौजूदा रुके-थमे प्रोजेक्ट अगर पूरे हो जाएं तो देश का हाईवे नेटवर्क एक साथ 27326 किलोमीटर बढ़ जाए। इन प्रोजेक्टों के पूरे होने का यह भी मतलब होगा कि तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का सदुपयोग शुरू हो जाएगा। File Photo

Jagran Hindi News – news:national