प्लेन क्रैश करने वाले पायलट ने एक्स-गर्लफ्रेंड को कहा था, ‘दुनिया याद रखेगी मेरा नाम’

डूसेलडर्फ, जर्मनी। आल्प्स पर्वतों पर प्लेन क्रैश करके 150 लोगों का जान लेने वाला जर्मनविंग्स पायलट काफी पहले से ऐसा करने का इरादा बना चुका था। उसने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड से कहा था कि एक दिन हर कोई उसका नाम जान जाएगा। जर्मन अखबार 'बिल्ड' ने एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।     'बिल्ड' को दिए इंटरव्यू में 26 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट मारिया डब्ल्यू ने बताया कि क्रैश की खबर मिलते ही उसे एक साल पुरानी बात याद आ गई। मारिया के मुताबिक, आंद्रे लुबिज ने पिछले साल कहा था, "एक दिन मैं कुछ ऐसा करूंगा जिससे पूरा सिस्टम बदल जाएगा और हर कोई मेरा नाम याद रखेगा।"   विमान के वॉयस रिकॉर्डर के ऑडियो से साफ है कि 38 हजार फीट पर आंद्रे लुबिज (27) ने कॉकपिट का दरवाजा बंद कर लिया था। ऑडियो में मेन पायलट को कॉकपिट का दरवाजा नॉक करते सुना जा सकता है। फ्रेंच अधिकारियों ने बताया कि वॉयस रिकॉर्डिंग के आधार पर इसे सुसाइड और सामूहिक हत्या का मामला माना जा सकता है।    जर्मन प्रॉसिक्यूटर्स ने बताया कि लुबिज के घर की तलाशी में अधिकारियों को मेडिकल डॉक्युमेंट्स मिले हैं,…

bhaskar