प्रशासनिक अव्यवस्था से मुक्केबाजों का भविष्य अंधकारमय : मेरी कॉम

शिलॉन्ग

भारतीय मुक्केबाजी में जारी प्रशासनिक अव्यवस्था से चिंतित ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता एम सी मेरी कॉम ने सोमवार को कहा कि देश के मुक्केबाजों का भविष्य अंधकारमय लग रहा है। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ द्वारा बॉक्सिंग इंडिया पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से भारत का कोई राष्ट्रीय महासंघ नहीं है। भारत में खेल का संचालन तदर्थ समिति कर रही है।

पांच बार की विश्व चैम्पियन मेरी कॉम ने कहा, ‘मुक्केबाजों के लिये कोई प्रेरणा नहीं बची है। कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है जो निराशाजनक है। किसी प्रयास का कोई फायदा नहीं हो रहा है। मुक्केबाजों का भविष्य अंधकारमय लग रहा है। यदि कोई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नहीं होगी तो हमारे पास भविष्य के लिये मुक्केबाज नहीं आयेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘सीनियर्स के लिए कम से कम ये साउथ एशियाई खेल तो हो रहे हैं। इसके बाद अगले महीने क्षेत्रीय ओलिंपिक क्वॉलिफायर है और यही वजह है कि हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं वरना मुक्केबाजी सिर्फ ‘टाइमपास’ रह जायेगी।’

उन्होंने हालांकि कहा कि यह खेल खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘मुक्केबाज खेल को नहीं छोड़ेंगे लेकिन हर परिवार ढंग से चल सके तो सभी ऐथलीट खुश रहेंगे।’ यह पूछने पर कि क्या वह दुखी है, मेरी कॉम ने कहा, ‘मैं क्यो दुखी होऊंगी। यह मेरी समस्या नहीं है मैं ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइ करने की कोशिश कर रही हूं। एक्सपोजर नहीं मिलना मेरी समस्या नहीं है।’
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें: Administrative mess demotivating boxers: Mary Kom

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News