सुर्खियों से दूर रहना साइना के लिए अच्छा: विमल कुमार

नई दिल्ली
साइना नेहवाल के कोच विमल कुमार का मानना है कि साइना का सुर्खियों से बाहर रहना चोट से वापसी करने में उसके लिए अच्छा साबित होगा। साइना अगले हफ्ते ग्लास्गो में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगी। वर्ष 2015 में जकार्ता में वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला साइना पिछले साल घुटने में चोट लगने से पिछले साल ओलिंपिक से बाहर होने के बाद से जूझ रही है। हालांकि यह भारतीय मलयेशिया मास्टर्स में जीतने के बाद करियर के लिए खतरनाक चोट से उबरने में सफल रहीं, लेकिन वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं पहुंच पाईं।

उन्हें ऐसी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कुछ करीबी मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा जिन पर वह पिछले दशक में दबदबा बनाए रही थीं। विमल ने कहा, ‘घुटने की चोट के बाद, वह जूझ रही थीं, वह कुछ करीबी मैच गंवा बैठीं। उसने कुछ अच्छे प्रयास किए और अगर वह अपनी प्रतिभा के अनुसार खेल सकती हैं, तो वह शीर्ष खिलाड़ियों को हरा सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही इस बार ध्यान उस पर नहीं लगा हुआ है। नजरें सिर्फ पीवी सिंधू और के श्रीकांत पर लगी हैं और यह उसके लिए अच्छी चीज है।’

पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियनशिप: पहले दौर में सिंधू, साइना को मिला बाई

इस साल 2 सुपर सीरीज खिताब और एक फाइनल में पहुंचने के बाद किदाम्बी श्रीकांत सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं क्योंकि उनसे 21 अगस्त से शुरू होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भारत ने उम्मीदें लगाई हुई हैं। साई प्रणीत और ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने भी क्रमश: सिंगापुर ओपन और इंडिया ओपन में सुपर सीरीज खिताब अपने नमा किए लेकिन साइना इस साल अभी तक भी खिताब नहीं जीत सकीं। विमल गुरुवार को स्कॉटलैंड के लिए रवाना हुए, हालांकि उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय नहीं है।

पढ़ें: सिंधू ने आंध्र प्रदेश में डेप्युटी कलेक्टर का पदभार संभाला

पूर्व मुख्य राष्ट्रीय कोच ने कहा, ‘व्यक्तिगत खेलों में ऐसा होता है और सारी लड़कियां सुधार कर रही हैं, ये सभी युवा खिलाड़ी हैं और उनके खिलाफ वह खेल रही है।’ साइना को शुरुआती दौर में बाई मिली हैऔर वह स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट और यूक्रेन की नटाल्या वोयतसेख के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिडे़गी तथा प्री क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना कोरिया की दूसरी वरीय सुंग जि हुन से हो सकता है। ड्रॉ के बारे में बात करते हुए 54 वर्षीय कोच ने कहा, ‘यह कठिन ड्रॉ है लेकिन इसमें जीत दर्ज की जा सकती है। यह खिलाड़ी सुंग जि हुन दुनिया की दूसरी नंबर की खिलाड़ी है और साइना ने उसे ऑस्ट्रेलियन ओपन में हरा चुकी हैं इसलिए मैं सकारात्मक हूं और मुझे उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News