प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल की अदिति को चिट्ठी लिख कहा ‘थैंक यू’

कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर की 10 साल की अदिति ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की तारीफ करने के लिए उन्हें चिट्ठी लिखी तो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पीएम उसकी चिट्ठी का जवाब देंगे। इस चिट्ठी में पीएम ने अदिति के ‘सकारात्मक और आशावादी’ नजरिए के लिए उसका आभार जताया है।

देश के सबसे चर्चित नेता की तरफ से अपनी चिट्ठी का जवाब मिलने से उत्साहित अदिति कहती है कि वह उनके काम पर अपना नजरिया जाहिर करने के लिए उन्हें चिट्ठी लिखती रहेगी।

अदिति ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैंने देश के लिए लाई गई योजनाओं के लिए उनका आभार जताया। इन योजनाओं का असर दिख रहा है। मुझे उनकी चिट्ठी 11 अप्रैल को मिली और इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं।’

यह पूछे जाने पर कि क्या उसे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, अदिति पूरे भरोसे के साथ हां में जवाब देती है। अदिति की लेखन शैली को देखकर उसकी मां को काफी हैरानी हुई, क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की समझ के बारे में इतना नहीं पता था।

इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ें: Class VI student hails Swachh Bharat Abhiyaan, PM responds with thanks & blessings

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार