पैरिस हमला खुफियागिरी की विफलता, अमेरिका पर हमला कर सकता है इस्लामिक स्टेट: ब्रेनन

वॉशिंगटन
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के प्रमुख जॉन ब्रेनन ने कहा है कि नवंबर में पैरिस पर हुआ आतंकवादी हमला खुफियागिरी की नाकामी थी और इस्लामिक स्टेट अमेरिका पर हमले की साजिश रच रहा है। ब्रेनन ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा, ‘पैरिस हमला खुफियागिरी की एक नाकामी था। आठ आतंकवादियों में से एक को छोड़ कर बाकी सभी फ्रांसीसी नागरिक थे जिन्हें इस्लामिक स्टेट ने सीरिया में प्रशिक्षण दिया था। वे लौटे जिसका किसी को पता नहीं चला और इसके बाद उन्होंने छह स्थलों पर हमला कर 130 लोगों को मार डाला।’

उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ दिनों पहले से पता था कि इस्लामिक स्टेट कुछ करने जा रहा है।’ ब्रेनन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट बहुत ही आधुनिक प्रौद्योगिकी और संचार प्रणालियों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन इससे जुड़े व्यक्ति संचार के उपलब्ध नए तरीकों का फायदा लेने में सक्षम रहे जो कानून प्रवर्तन अधिकारियों की निगाहों से बचे हैं।’

उन्होंने कहा कि इस्लामिक स्टेट पश्चिम और मुस्लिम जगत के बीच झड़प कराने की कोशिश कर रहा है ताकि उसे ज्यादा समर्थक मिल सके।’ CIA चीफ ने कहा, ‘क्योंकि वे यह दावा कर रहे हें कि अमेरिका उनके देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है जो सच्चाई से परे है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,