पैरा ऐथलीट्स मामले में PCI के 5 मेंबर सस्पेंड

नई दिल्ली

भारतीय पैरालिंपिक समिति ने 15वीं राष्ट्रीय पैरा ऐथलीट चैंपियनशिप में कुप्रबंधन विवाद के बीच 4 पदाधिकारियों और 1 अधिकारी को निलंबित कर दिया। ऐसा वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।

निलंबित सदस्यों में एन नंद किशोर (उपाध्यक्ष), एम मधुसा श्रीनिवास राव (संयुक्त सचिव), नारायणन टी (सदस्य), राजेश लामेछवाल (सदस्य) और सत्यनारायण (कार्यकारी अधिकारी) शामिल हैं। पीसीआई अध्यक्ष राजेश तोमर ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘निलंबित सदस्य कथित तौर पर महासंघ विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे, जिसमें कोषों का दुरुपयोग शामिल है। उन्होंने पहले भारतीय ओपन पैरा खेलों से पूर्व अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर में भारत की साख गिराने की कोशिश की।’

ये खेल दिल्ली में दो से नौ मई तक आयोजित होने हैं। पीसीआई की एजीएम 18 मई को बुलाई गई है। इससे पहले चैंपियनशिप में भाग ले रहे पैरा ऐथलीट को गाजियाबाद में बेहद खराब हालात में रखा गया था, जिससे खेल मंत्रालय ने आयोजकों से रिपोर्ट मांगी थी। पीसीआई ने इसकी जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times