पेशावर: एयरफोर्स कैम्प पर आतंकी हमला, मस्जिद में लोगों को भूना, 30 की मौत

पेशावर. पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमले के ठीक 9 महीने बाद तहरीक-ए-तालिबान ने फिर बड़ा हमला किया है। शुक्रवार सुबह पेशावर के इंकलाब रोड पर एयरफोर्स कैम्प के अंदर कई तालिबान आतंकी घुस गए। इसमें 17 लोगों की मौत हुई और 13 आतंकी भी ढेर कर दिए गए। आठ सैनिक औ दो सीनियर आर्मी ऑफिसर्स सहित 22 लोग घायल भी हुए।   कैसे हुआ हमला   आर्मी प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने बताया कि आतंकी ग्रुप बनाकर दो जगह से कैंप में घुसे, जहां सिक्युरिटी फोर्स से उनकी मुठभेड़ हुई।    विस्‍फोटक भरे जैकेट पहन कर और मोर्टार, एके-47 से लैस आतंकियों ने सबसे पहले बड़ाबेर एयरबेस के गार्डरूम पर हमला बोला। जवाबी हमले में सुरक्षा बलों ने 13 आतंकियों को मार गिराया। लेकिन आतंकियों ने भी पास की मस्जिद में धावा बोल कर 17 लोगों की जान ले ली।   हमला करने कितने आतंकी आए?   इंटर सर्विसेस पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट करके बताया कि आतंकियों ने सबसे पहले गार्ड रूम पर हमला किया। क्विक रिएक्शन फोर्स (QRF) मौके पर पहुंच गई और एरिया को सील कर…

bhaskar