पेट्रोल पंप पर करें कार्ड पेमेंट, 3 दिन में मिलेगा 0.75% कैश बैक

संगीता मेहता, मुंबई
पेट्रोल पंप पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट को लेकर बैंकों और तेल कंपनियों की खींचतान में फंसी सरकार ने बैंकों से तीन के भीतर लोगों को कैशबैक देने को कहा है। केंद्र सरकार ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वे तत्काल कस्टमर्स को बताएं कि उनका कैशबैक तत्काल उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। दो वरिष्ठ बैंक अधिकारियों ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि सरकार ने आदेश दिया है कि वे कस्टमर्स को मेसेज के जरिए बताएं कि पेट्रोल पंप पर डिजिटल पेमेंट करने के तत्काल बाद उन्हें 0.75% कैशबैक मिल जाएगा।

इसके अलावा बैंकों से कस्टमर्स के खाते में तीन कार्यदिवसों के भीतर राशि क्रेडिट करने को भी कहा गया है। बैंकर्स की चिंता यह है कि कमजोर कनेक्टिविटी के चलते वह कई स्थानों पर ग्राहकों को तुरंत कैशबैक के लिए मेसेज के जरिए जानकारी नहीं दे पाएंगे। सरकार का यह आदेश ऐसे समय में आया है, जब पेट्रोल पंपों पर कार्ड्स के इस्तेमाल में कमी आई है। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि कार्ड से पेमेंट पर लगने वाले एमडीआर चार्ज को पेट्रोलियम कंपनियां वहन करेंगी।

तेल कंपनियां भरेंगी एमडीआर चार्ज
पिछले सप्ताह पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से बुलाई गई बड़े कमर्शल बैंकों के सीईओज और फाइनैंस मिनिस्ट्री के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया था। नोटबंदी के बाद कैश की कमी के चलते केंद्र सरकार ने ई-पेमेंट पर कई तरह के डिस्काउंट्स का ऐलान किया था। इनमें से एक पेट्रोल पंप पर डिजिटल पेमेंट करने पर 0.75 पर्सेंट कैशबैक का ऑफर भी था। इसके अलावा पेट्रोल पंप पर कार्ड से खरीददारी में लगने वाले एमडीआर चार्ज की भरपाई ऑइल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा किए जाने का भी आदेश दिया गया है। 1,000 रुपये तक की खरीद पर 0.25% एमडीआर चार्ज लगता है, जबकि इससे अधिक की शॉपिंग पर 0.5% पर्सेंट चार्ज किया जाता है।

प्रधान ने पिछले सप्ताह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करने पर कस्टमर्स को किसी भी चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा। यह मसला तेल कंपनियों और बैंकों के बीच सुलझा लिया जाएगा। बैंक अधिकारी ने कहा, ‘अब राशि के भुगतान के बाद 0.75 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा डेबिट कार्ड यूज करने पर कटने वाला एमडीआर चार्ड भी कस्टमर्स के खाते में वापस आ जाएगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business