पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर की गई बढ़ोतरी

नई दिल्ली
शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई, इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.6 रुपये प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल के साथ डीजल के कीमतों में भी 29 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई, इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 67.08 पैसे प्रति लीटर हो गई। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 75.32 रुपये प्रति लीटर बिका जो पांच साल में लगभग सर्वाधिक है। डीजल भी गुरुवार को बढ़कर प्रति लीटर 66.79 रुपये बिका रहा था। दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता, चेन्नै समेत कई अन्य शहरों से भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की खबर है।

ग्लोबल क्रूड ऑइल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल पहुंच जाने को कीमतों में वृद्धि की बड़ी वजह माना जा रहा है। इसके अलावा कर्नाटक चुनाव के परिणाम के बाद के राजनैतिक घटनाक्रमों को भी कीमतों के प्रभावित होने की बड़ी वजह माना जा रहा है। हाल ही में कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने आशंका जताई थी कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 4 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा था, ‘हमारी गणना बताती है कि ऑइल मार्केटिंग कंपनीज (OMCs) को आने वाले सप्ताह में पेट्रोल की खुदरा कीमत प्रति लीटर 3.5-4 रुपये और डीजल 4-4.55 रुपये तक बढ़ाने की जरूरत है, तभी वे 2.7 रुपये लीटर का ग्रॉस मार्केटिंग मार्जिन हासिल कर पाएंगी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times