पीसीबी की रिपोर्ट लीक, हार का ठीकरा अफरीदी के सिर पर

कराची पाकिस्तानी टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम ने टी20 विश्व कप क्रिकेट समेत हालिया टूर्नमेंटों में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान शाहिद अफरीदी को दोषी ठहराया है। रिपोर्ट में कहा गया कि अफरीदी टी20 विश्व कप के दौरान अनावश्यक विवादों से घिरे रहे। पीसीबी और उसकी समिति को भेजी गई पांच पन्ने की रिपोर्ट में आलम ने कहा कि टीम टूर्नमेंट का दबाव झेलने में नाकाम रही।

मीडिया को लीक हुई रिपोर्ट में आलम ने लिखा ,’एशिया कप और टी20 विश्व कप से स्पष्ट है कि हमारी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग बहुत खराब है। गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर के अलावा हमारे पास एक भी मैच जिताने वाला गेंदबाज नहीं है।’ उन्होंने कहा ,’डैथ ओवर गेंदबाजी भी खराब है और यही हाल बल्लेबाजी क्रम का भी है। हमारे पास विश्वसनीय पिंच हिटर नहीं है जो हमें मैच जिता सके।’

पिछले तीन दशक से अलग-अलग पदों पर पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े रहे आलम ने कहा कि अफरीदी ने भारत में अनावश्यक बयानबाजी करके और मुश्किलें बढा दी। उन्होंने कहा,’टूर्नमेंट भारत में था जहां टीम पर और दबाव रहता है। वहीं कप्तान ने अपने आखिरी टूर्नमेंट में मैदान के भीतर और बाहर नेतृत्व क्षमता का अच्छा नमूना पेश नहीं किया।’ उन्होंने कहा,’हम दो अनावश्यक विवादों से भी घिर गए। पहला अफरीदी ने जब कहा कि भारत में उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है और फिर उमर अकमल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये इमरान खान के दखल की मांग की। हकीकत में अकमल चौथे नंबर पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times