पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन में मिली जीत पीएम मोदी को समर्पित की

नई दिल्ली
ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को फाइनल में हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन खिताब जीता। सिंधु ने अपनी इस खिताबी जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर समर्पित किया है। सिंधु को ट्विटर पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, वीरेंद्र सहवाग समेत कई लोगों ने जीत की बधाई दी।

पीएमओ के बधाई ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सिंधु ने लिखा, ‘यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर तोहफे के रूप में समर्पित करती हूं, जो दिन रात देश के लिए काम कर रहे हैं।’

गौरतलब है कि 22 वर्षीय सिंधु ने आठवीं रैंक की जापानी खिलाड़ी ओकुहारा को एक घंटे 23 मिनट तक चले रोमांचक फाइनल में 22-20, 11-21, 20-18 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ उन्होंने ओकुहारा से पिछले महीने ग्लास्गो में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News