पीएफआरडीए को उम्मीद, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या मार्च तक एक करोड़ पहुंच जाएगी

मुंबई, सात अगस्त भाषा पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए को उम्मीद है कि अटल पेंशन योजना एपीवाई अंशधारकों की संख्या मार्च तक एक करोड़ को पार कर जाएगी। फिलहाल यह संख्या 60 लाख है।

इस योजना की घोषणा सरकार ने दो साल पहले की थी और यह 18 से 40 वर्ष के लोगों के लिये है।

वहीं नेशनल पेंशन स्कीम एनपीएस के अंशधारकां की संख्या में इस साल करीब 27 प्रतिशत तथा निवेश कोष में 47 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है।

पीएफआरडीए के चेयरमैन हेमंत काट्रैक्टर ने आज यहां पीटीआई भाषा से कहा, हम उम्मीद करते हैं कि अटल पेंशन योजना एपीवाई के अंशधारकों का आधार एक करोड़ को पार कर जाएगा जो फिलहाल करीब 60 लाख है।

उन्होंने कहा कि अंशधारकों की संख्या के मामले में पिछले विा वर्ष में इसमें 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई और प्रबंधन अधीन परिसंपाि बढ़कर अब 3,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

फिलहाल एनपीएस के अंशधारकों की संख्या 1.67 करोड़ तथा निवेश कोष 1980 अरब रुपये पहुंच गया है।

कांट्रैक्टर ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि अंशधारकों के साथ-साथ एनपीएस कोष में वृद्धि इस साल पिछले विा वर्ष के बराबर होगी।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business