पानी किल्लत पर राजनीति कर रहे हैं AK : बीजेपी

नई दिल्ली

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लातूर की जनता पानी के लिए तरस रही है और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल वहां की जनता की मजबूरी का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की एक तिहाई जनता बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रही है और दिल्ली सरकार ने अभी तक पानी के लिए समर ऐक्शन प्लान तक घोषित नहीं किया। जल बोर्ड का बजट पास नहीं किया गया है और इससे जल बोर्ड के सभी कार्य ठप हैं।

दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के सीएम शहर की समस्याओं को छोड़ देश-विदेश के किसी भी मुद्दे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी करते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए ट्रेन से पानी भेजा तो दिल्ली के सीएम ने अब कहा है कि दिल्ली से लातूर के लिए पानी भेजना चाहता हूं, लेकिन वहां पानी भिजवाने का इंतजाम केंद्र सरकार कर दें। उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के समर एक्शन प्लान का कोई अता-पता नहीं है और दिल्ली में पानी का संकट बरकरार है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi