पाकिस्तानी कमांडर बनने के बाद इस बॉलीवुड एक्टर ने देश से मांगी माफी

मुंबई. फिल्म 'द गाजी अटैक' में पाकिस्तानी नैवल कमांडर रजा मोहम्मद खान की भू्मिका निभाने वाले राहुल सिंह की बेजोड़ अभिनय के लिए खूब वाहवाही हो रही है। राहुल ने रोल के लिए अपने को-एक्टर्स राणा दग्गूबती, के.के. मेनन जैसे बड़े एक्टर्स के भी ज्यादा प्रशंसा पाई है। फेमस कवियित्री प्रभा ठाकुर के बेटे राहुल धीरे-धीरे ही लेकिन मजबूत कदमों से करियर के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। हाल ही मेंं राहुल ने dainikbhaskar.com से खास बातचीत की। पेश हैं बीतचीत के कुछ अंश…  (यहां देखें वीडियो)   ‘द गाजी अटैक’ में दर्शकों-समीक्षकों सभी ने आपको सराहा है। इस भूमिका के लिए कितनी तैयारी करनी पड़ी थी? "इसके लिए सबसे चैलेंजिंग बात थी, भावनात्मक स्तर पर इस किरदार को आत्मसात कर पाना। एक सच्चा भारतीय होने के नाते भारत के दुश्मन का अभिनय करना भी मेरे लिए मुश्किल था। बड़ी मुश्किल से दिल को समझाया कि आखिर मैं एक एक्टर हूं और एक्टर का काम है किरदार को जीवंत करना, चाहे वह कोई भी हो। इसके अलावा सब मरीन के माहौल से परिचित होने के लिए मैं एक हफ्ते भारतीय जल सेना के सिंधु केसरी सब मरीन पर रहा। जहां…

bhaskar