पाई-पाई को मोहताज हैं दूरदराज गांवों के लोग, एटीएम के पास रात गुजारने को हुए मजबूर

आदित्य देव, पिनाहट (आगरा)
आगरा के पिनाहट इलाके में लोगों को कैश के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग पूरी रात बैंक एटीएम के बाहर खुले आसमान के नीचे गुजार रहे हैं ताकि उन्हें अगले दिन कुछ पैसा मिल सके। ऐसे ही खुले में रात गुजार रहे स्थानीय किसान चोब सिंह ने बताया, ‘हमारे घर पर बिल्कुल रुपया नहीं बचा है। मुझे अपने परिवार के लिए सामान खरीदना है और पांच दिन से मैं यहां इंतजार कर रहा हूं लेकिन मुझे कैश नहीं मिल पाया है। अब भले ही खुले में सोने के कारण मैं जम जाऊं लेकिन अब खाली हाथ तो नहीं लौटूंगा।’

चोब सिंह के पास दो बोतल पानी और कुछ रोटियां थीं। उन्होंने खुद को एक पतले शॉल से लपेट रखा था। चोब सिंह जिस एटीएम के पास बैठे थे वहां से केवल 500 मीटर की दूरी पर चंबल नदी बहती है और रात में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। चोब सिंह की तरह अन्य कई किसान भी पूरी रात एटीएम के बाहर रात गुजारने को मजबूर हैं। आगरा के अन्य इलाकों में भी ग्रामीण कैश के लिए भारी परेशान हैं। पथौली गांव के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में पिछले दो दिनों से कैश नहीं आया है। यहां का एटीएम भी काम नहीं कर रहा। इसी तरह मिढाकुर गांव की बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में भी पिछले कई दिनों से कैश नहीं है।

स्थानीय निवासी शुभम शर्मा ने बताया, ‘बैंक में ट्रांजैक्शन शुरू होने में कुछ वक्त लगता है और फिर दोपहर 3.30 बजे ही बैंक अपने शटर गिरा देता है। इसलिए दूर के गांव से आने वाले लोगों के पास यहीं रुककर अगले दिन का इंतजार करने के सिवा कोई चारा नहीं है।’ लेकिन कैश के लिए इतनी परेशानी उठाने के बावजूद ग्रामीण खुश हैं कि सरकार के इस कदम से काले धन पर कुछ अंकुश लगेगा। उनका मानना है कि इससे देश अमीर होगा। लेकिन वहीं कुछ लोग इस बात असहमत भी हैं। पंकज कुमार ने कहा, ‘देश में अमीर लोग कभी प्रभावित नहीं होते, वह अभी भी आराम से अपने घरों में सो रहे हैं जबकि गरीब किसानों को यहां भूख और सर्द रात में ठिठुरते हुए सोना पड़ रहा है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें