पहले भी लग चुका है बड़े नोटों पर प्रतिबंध

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को बंद करने का ऐलान किया। मोदी के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब भारत में बड़े नोटों को बैन किया गया है। 1978 में भी सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए1000, 5000 और 10000 रुपये के नोटों पर बैन लगाया था।

उस समय भी यह फैसला काले धन और उससे चल रही समांनतर अर्थव्यवस्था को रोकने के लिए किया गया था। यह मुद्दा उस समय भी काफी प्रासंगिक था। इस फैसले को हाइ डेमोमिनेशन बैंक नोट ऐक्ट 1978 के तहत लागू किया गया था।

इस कानून के तहत 16 जनवरी 1978 के बाद इन नोटों की मान्यता समाप्त कर दी गई। बड़ी कीमत वाले नोटों को ट्रांसफर या रिसीव करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके साथ ही सभी बैंकों और सरकारी संस्थानों को रिजर्व बैंक को अपने पास मौजूद बड़े नोटों की जानकारी देनी थी। जिन लोगों के पास ये बड़े नोट थे वे बैंक में जाकर 24 जनवरी 1978 तक इन नोटों को बदलवा सकते थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business