पहली पारी में भारत 393 पर ऑल आउट

कोलंबो

कोलंबो के पी सारा ओवल मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 393 रनों पर ऑल आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की 56 रनों की संयमभरी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में में 74 रन जोड़े।

देखें: श्रीलंका बनाम भारत, दूसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 319 रन बनाए थे। पहले दिन लोकेश राहुल ने 108, कप्तान विराट कोहली ने 78 और रोहित शर्मा ने 79 रनों का अहम योगदान दिया था। रोहित का विकेट गिरते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। साहा 19 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (2) साहा का साथ देने आए लेकिन 321 के कुल योग पर वह एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद साहा ने अमित मिश्रा (24) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 46 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाई। मिश्रा 50 गेंदों पर तीन चौके लगाने के बाद 367 के कुल योग पर आउट हुए। लंच के बाद साहा भी 56 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद इशांत शर्मा भी 2 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका की ओऱ से हेराथ ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। धम्मिका प्रसाद, मैथ्यूज और चमीरा ने दो-दो विकेट चटकाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times