पहलाज निहलानी ने बताया दिव्या भारती से जुड़ा किस्सा:बोले-‘वो 20 घंटे शूटिंग करती थीं, पैर में कील लगने के बावजूद शूट कैंसिल नहीं करने दिया था’

प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की तारीफ की है। उन्होंने दिव्या को याद करते हुए कहा है कि वो बेहतरीन एक्ट्रेस थीं और अपने काम के प्रति बेहद डेडिकेटेड भी थीं। पहलाज निहलानी की प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘शोला और शबनम’ में दिव्या ने काम किया था। 1992 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्हें गोविंदा के अपोजिट देखा गया था। पैर में घुसी कील तब भी दिव्या करती रहीं शूटिंग एक इंटरव्यू में पहलाज निहलानी ने दिव्या के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वो बेहतरीन लड़की थी, हमेशा अपने काम के प्रति गंभीर रहती थी। उसे इस बात की बिल्कुल फिक्र नहीं होती थी कि काम 20 घंटे करना पड़ेगा या 24 घंटे। ‘शोला और शबनम’ के दौरान हम 20 घंटे शूटिंग करते थे। हम सुबह से शूटिंग शुरू करते थे और उसके बाद बैक टू बैक सीन, फिर डांस और फिर दूसरे सीन शूट होते थे। एक दिन मुझे याद है हम ऊटी में शूट कर रहे थे और दिव्या का पैर एक कील पर पड़ गया। उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया।’ निहलानी ने आगे कहा, ‘डेविड धवन वहां मौजूद नहीं थे लेकिन एक एक्शन डायरेक्टर वहां था। मैं मॉनिटर के पास खड़ा था जब दिव्या शूट के लिए वापस आईं। उन्होंने किसी को पता नहीं चलने दिया कि उन्हें चोट लगी है। मैं भी नहीं समझ पाया फिर उन्होंने मुझसे रुमाल मांगा और अपने पैर में हुए जख्म पर बांध लिया। मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ तो वो कुछ नहीं बोलीं लेकिन मैंने उनके पैर से खून बहता देखा तो फिर तुरंत पैक अप करवा दिया।’ दिव्या ने नहीं करने दिया पैकअप निहलानी आगे बोले, ‘पैकअप के बावजूद वो शूटिंग करने पर अड़ी रहीं, मुझसे देखा नहीं जा रहा था लेकिन इतनी चोट लगने के बावजूद उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। मैंने फाइनल पैक अप किया और प्रोडक्शन वालों को इन्फॉर्म कर दिया कि अगले दिन शूटिंग नहीं होगी लेकिन दिव्या नहीं मानीं। मैंने उनकी मां को कह दिया था कि अगले दिन दिव्या को शूटिंग पर ना भेजें ताकि वो रेस्ट कर सकें। लेकिन सुबह छह बजे, दिव्या सेट पर आ गईं और हाउस-कीपिंग से चाबी लेकर मेरे पास पहुंचीं और कहा, ‘चलो उठो, आप अब तक सो क्यों रहे हो’? वो अपनी वजह से शूट कैंसिल नहीं करना चाहती थीं और फिर वो शूटिंग करके ही मानीं। उनके साथ मेरी कई बेहतरीन यादें हैं।’ 1993 में हुई थी मौत दिव्या 90 के दशक में बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री थीं। 19 साल की उम्र में 21 फिल्में कर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगी थीं। मगर एक हादसे में 1993 में उनकी मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि दिव्या की मौत महज एक एक्सीडेंट थी। उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी जिस वजह से वो खुद को संभाल नहीं पाईं और खिड़की से गिर गईं। 7 अप्रैल 1993 को दिव्या का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में हुआ था।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर