पदक जीतने के बावजूद विश्व हॉकी रैंकिंग में भारत सातवें पायदन पर खिसका

नई दिल्ली

भारत हाल में संपन्न हाकी विश्व लीग में कांस्य पदक जीतने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) की पुरुषों की नवीनतम रैंकिंग में सातवें पायदान पर खिसक गया है।

हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पिछले महीने ही दो स्थान की छलांग के साथ एफआईएच रैंकिंग में छठा स्थान हासिल किया था। FIH की हालिया रैंकिंग में हॉकी लीग (HWL) जीतने वाला विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। वहीं दूसरे स्थान पर नीदरलैंड जबकि तीसरे पायदान पर जर्मनी है।

इंग्लैंड (ग्रेट ब्रिटेन) की टीम चौथे स्थान पर है जबकि बेल्जियम, अर्जेन्टीना (06) और भारत को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। बेल्जियम एचडब्ल्यूएल फाइनल में उप विजेता रहा था। रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम आठवें स्थान पर है जबकि उसके बाद दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान शीर्ष 10 में शामिल हैं।

वहीं महिला वर्ग में ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीदरलैंड शीर्ष पर बरकरार है जबकि उसके बाद अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। भारत इस वर्ग में टॉप 10 में जगह नहीं बना सका है और उसे 13वां स्थान हासिल हुआ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News