पठानकोट हमले में मिले नए सबूत, मसूद अजहर के खिलाफ UN में अपील करेगा भारत

नई दिल्ली. पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए भारत यूनाइटेड नेशन्स में अपील करेगा। भारत इससे पहले भी यूएन से यही मांग कर चुका है। लेकिन चीन के विरोध के चलते मसूद पर बैन नहीं लग सका। बता दें कि मसूद वही आतंकी है, जिसे 1999 में कंधार प्लेन हाईजैक केस में छोड़ा गया था। दूसरी ओर, एयरबेस पर हमले की जांच में इन्वेस्टिगेटर्स को पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ होने के नए सबूत मिले हैं। टेरर ग्रुप पर बैन, चीफ पर नहीं…       – फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने बताया, "मसूद के खिलाफ यूएन की 1267 सैंक्शन कमेटी में जाएंगे, ताकि उस पर बैन लगे।" – उन्होंने कहा, "यह अजीब बात है कि मसूद का संगठन जैश-ए-मोहम्मद बैन लिस्ट में है। जबकि उसके सरगना पर कोई पाबंदी नहीं है।"   – "हमने यूएन सैंक्शन कमेटी को मसूद समेत पाकिस्तान के 11 आतंकियों की नई लिस्ट दी है। – "ये सभी अल-कायदा, तालिबान और अन्य टेरर ग्रुप द्वारा समर्थित ग्रुप्स के मेंबर हैं।" – पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद को पाकिस्तान गवर्नमेंट ने प्रोटेक्टिव कस्टडी में रखा…

bhaskar