नौ बैंकों को सरकारी खजाने से मिले 6,990 करोड़

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सरकारी खजाने से मदद मिलने का सिलसिला कुछ और आगे बढ़ा दिया गया है। शनिवार को नौ सरकारी बैंकों को 6990 करोड़ रू पए मुहैया कराए गए। इस वर्ष के बजट में ही बैंकों को 11,200 करोड़ की मदद देने का ऎलान किया गया था। इसके तहत ही यह राशि दी जा रही है, ताकि बैंक अपनी पूंजी संबंधी जरूरत को पूरा कर सकें।सबसे ज्यादा एसबीआई कोपूंजी जरूरत के वैश्विक बेसिल-3 नियमों के मुताबिक भारतीय बैंकों को 5.25 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा राशि की जरूरत है। वैसे ताजा फैसले के बावजूद सरकार इस बात को लेकर अंधेरे में है कि इतनी बड़ी राशि का जुगाड़ कैसे किया जाएगा। बहरहाल, सबसे ज्यादा 2,970 करोड़ रूपए की राशि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को मिली है।एसबीआई के बाद दूसरे नंबर बैंक ऑफ बड़ौदा है, जिसे 1,260 करोड़ रूपए दिए गए हैं। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 870 करोड़ और केनरा बैंक को 570 करोड़ रूपए दिए गए हैं।किसको मिली कितनी रकम:-बैंक राशिएसबीआई 2,970बैं

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest