नॉर्थ कोरिया से युद्ध की तैयारियों में जुटा ब्रिटेन? समय से पहले तैनात किया एयरक्राफ्ट कैरियर!

लंदन
उत्तर कोरिया के अगले मिसाइल टेस्ट के बाद अमेरिका द्वारा सैन्य बल के प्रयोग से युद्ध छिड़ने की आशंकाओं को भांपते हुए ब्रिटेन ने कथित तौर पर युद्ध की तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तर कोरिया मंगलवार को सत्ताधारी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर एक और मिसाइल परीक्षण कर सकता है, इस वजह से प्योंगयांग पर कई देश करीबी नजर बनाए हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से लगातार युद्ध के उकसावे वाली धमकियों के बाद पिछले कई महीनों से इस क्षेत्र में तनाव जारी है, जिसकी वजह से ब्रिटिश अधिकारी अब सैन्य योजनाएं बना रहे हैं ताकि युद्ध की स्थिति में जवाबी कार्रवाई कर सकें।

‘द टेलिग्राफ’ के मुताबिक, प्लान के तहत ब्रिटेन ने नेवी के नए एयरक्राफ्ट कैरियर HMS क्वीन एलिजाबेथ को फ्लाइट ट्रायल से पहले ही तैनात कर दिया है। एक वरिष्ठ ब्रिटिश अधिकारी ने बताया, ‘हमें कई जहाज भेजने हैं, टाइप-45 डेस्ट्रॉयर्स, टाइप-23 युद्धपोत। ब्रिटेन के नए एयरक्राफ्ट को भी जल्दी ही सेवा में लाया जा सकता है अगर चीजें बिगड़ीं।’ HMS क्वीन एलिजाबेथ, जो कि इसी साल अगस्त में भारी समुद्री परीक्षण के बाद ब्रिटेन में आया है, उसे 2020 तक सेवा में लाने की कोई योजना नहीं है। लेकिन इसे समय से पहले ही तैनात करने की संभावनाएं जताई जा रही हैं, जिसकी वजह से युद्ध की आशंकाओं को बल मिला है।

ब्रिटेन की नौसेना के एक सूत्र के मुताबिक, ‘हम ब्रिटेन की रक्षा के लिए प्रतिक्रिया देंगे। उत्तर कोरिया के मामले में, यूके वैश्विक गठबंधन का हिस्सा होगा। हम देखेंगे कि अपनी तरफ से क्या सहयोग दे सकते हैं।’

शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यह संकेत दिया था कि वे उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया था कि प्योंगयांग के साथ कूटनीतिक प्रयास असफल हो चुके हैं और अब सिर्फ एक चीज काम कर सकती है। ट्रंप के इस ट्वीट का यही मतलब निकाला जा रहा था कि वे उ. कोरिया पर मिलिटरी ऐक्शन के बारे में विचार कर रहे हैं।ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलन ने भी बीते हफ्ते कहा था कि उत्तर कोरिया जैसे देशों की तरफ से बढ़ते खतरे को देखते हुए यूके को अपना सैन्य खर्च बढ़ाना पड़ेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें