नॉर्थ कोरिया सरकार ने कराई किम की हत्या?

सोल
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नम की हत्या के शक की सुई उत्तर कोरिया सरकार पर ही घूमती नजर आ रही है। मलेशियाई पुलिस की जांच से पता चलता है कि किम की हत्या के पीछे उत्तर कोरिया की सरकार है।

इससे पहले साउथ कोरिया की खुफिया एजेंसी ने भी दावा किया कि एक बार नम ने किन उन को चिट्ठी लिखकर जिंदगी की भीख मांगी थी। बता दें कि जोंग नम उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जोंग इल के बड़े बेटे थे। पहले उन्हें सत्ता का पहला दावेदार माना जाता था। दिसंबर 2011 में उनके पिता की मौत के बाद किम जोंग उन ने सत्ता हथिया ली।

उल्लेखनीय है कि नम की सोमवार को हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या तब हुई थी जब वह कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। कई एजेंसियों का कहना है कि नम को मरवाने के प्रयास इससे पहले भी किए जा चुके थे।

इस घटना के संबंध में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें