नेल पॉलिश के 12 ऐसे हटके यूज, जिनके बारे में सोचा भी नहीं होगा
|यूटिलिटी डेस्क। क्या आप जानते हैं कि नेल पॉलिश सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नहीं। ये डेली रूटीन से जुड़ी छोटी-छोटी परेशानियां जैसे सुई में धागा डालना, आर्टिफिशियल ज्वैलरी को काला होने से बचाना, वुड फ्लोर के स्क्रैचेस छिपाना और भी कई ऐसी ही प्रॉब्लम्स को सेकंड्स में सॉल्व कर सकती है। बस जरूरत के हिसाब से आपको तय करना है कि नेलपॉलिश ट्रांसपेरेंट ले या कलरफुल। dainikbhaskar.com बताने जा रहा है इसके ऐसे ही युजफूल टिप्स जो हर एक के काम आ सकते हैं। धागे में नेलपॉलिश लगाकर सुई में धागा डालें। जानें ऐसे ही टिप्स अगली स्लाइड्स में…