नेपाल से ताजी PHOTOS: जहां मिल रही लाश, वहीं हो रहा अंतिम संस्‍कार

काठमांडू से राजेश कुमार ओझा   नेपाल में शनिवार को आए भूकंप के बाद मलबों से इतने शव निकाले जा चुके हैं कि स्थानीय प्रशासन को चौबीसों घंटे अंतिम संस्कार कराना पड़ रहा है। शवों की बढ़ती संख्या की वजह से महामारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इसलिए तय किया गया है कि लाश जहां निकाला जाए, वहीं आस-पास अंतिम संस्‍कार कर दिया जाए। उधर, खाना-पानी, पेट्रोल-डीजल आदि जरूरी चीजों के लिए हाहाकार मचा हुआ है।   सरकार ने दिए हैं 24 घंटे अंतिम संस्कार के आदेश काठमांडू की दाह संस्कार समिति के काशीनाथ शास्त्री ने मंगलवार को बताया- सोमवार सुबह 5 बजे से अब तक लगातार दाह संस्कार हो रहा है। नेपाल सरकार ने हमें 24 घंटे यह काम कराने के आदेश दिए हैं। आर्मी की तरफ से लकड़ी की सप्लाई हो रही है। अब ये भी कोशिशें हो रही हैं कि जहां से जो लाश निकले, उसका वहीं आसपास अंतिम संस्कार कर दिया जाए।   बारिश के कारण अंतिम संस्कार में भी दिक्कतें काठमांडू सहित नेपाल के अधिकतर हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते अंतिम संस्कार में भी दिक्कतें आ रही हैं। काठमांडू में शवों की संख्या इसलिए…

bhaskar