नेताजी ने ऑस्ट्रिया में की थी शादी, देखें उनकी लाइफ की रेयर PHOTOS
|नई दिल्ली. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती शनिवार को मनाई गई। उनकी मौत कैसे हुई इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है। हाल ही में एक ब्रिटिश वेबसाइट में दावा किया है कि नेताजी की मौत 18 अगस्त, 1945 में ताइपेई में एक प्लेन क्रैश में हुई थी। लेकिन 1945 के बाद भी कई बार उनके जिंदा होने के दावे किए गए। हालांकि मोदी सरकार ने नेताजी से जुड़ी 100 फाइलों को डिक्लासिफाइड किया है। (DB EXCLUSIVE: नेहरू ने नेताजी को वॉर क्रिमिनल लिखा था, सामने आई चिट्ठी) नेताजी की लाइफ के अहम FACTS… – नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था। – बचपन से ही वह काफी ब्रिलिएंट स्टूडेंट थे। 1913 के मैट्रिक एग्जाम में दूसरी पोजिशन पर रहे। – ग्रेजुएशन करने के बाद वह पिताजी से किया वादा पूरा करने के लिए इंग्लैंड चले गए। – इंडियन सिविल सर्विस एग्जाम में उनकी चौथी रैंक थी। जलियावाला बाग कांड के बाद 1921 में इंटर्नशिप के दौरान नौकरी छोड़ी। – 1938 और 39 में वह दो बार कांग्रेस के प्रेसिडेंट चुने गए थे। – 1937 में नेताजी ने ऑस्ट्रिया में एमिली नाम की महिला से शादी की। 29…