निफ्टी शुरुआत कारोबार में 10,043 अंक पर
|मुंबई, 31 जुलाई भाषा शुरुआती कारोबार में आज निफ्टी 10,043 अंक की नयी उुंचाई पर पहुंचा। इसी प्रकार सेंसेक्स 133 अंक चढकर 32,442.93 अंक पर खुला। इसके पीछे अहम कारण उम्मीद से अधिक कोरपोरेट आय रही।
पूंजीगत वस्तुओं, धातुओं, तेल एवं गैस, उपभोक्ता वस्तुओं और बैंकिंग स्टॉक में खरीदारी में मजबूती से यह तेजी आयी।
इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी एलएंड टी का शेयर 3.97 ञ अंक चढ़ा। शुक््रुवार को कंपनी ने पहली तिमाई में उम्मीदों से अच्छा लाभ दर्ज किया । उसके समेकित शुद्ध लाभ में 50.59ञ की वृद्धि हुई थी। इससे एनएसई सूचकांक को मदद मिली।
50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 28.80 अंक यानी 0.28ञ चढ़कर 10,043.30 अंक पर खुला।
30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स भी शुरुआती कारोबार में मजबूत रहा। वह 133.05 अंक यानी 0.41ञ चढ़कर 32,442.93 अंक पर खुला।
पूंजीगत वस्तुओं और धातु ने उसमें योगदान दिया।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business