निकाय चुनाव: मेरठ में 50 फीसदी वोटिंग, EVM पर आरोप खारिज

शादाब रिजवी, मेरठ
मेरठ में निकाय चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप को प्रशासन ने खारिज किया है। मेरठ के कमिश्नर डॉक्टर प्रभात कुमार ने कहा कि एक बटन दबाने से दूसरे दल को वोट डाले जाने की शिकायत आई जरूर थी, लेकिन चुनाव आयोग इस तरह की दलील को पहले ही खारिज कर चुका है। आयोग का साफ कहना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। यह गंभीर मामला नहीं है। कोई तकनीकी खामी रही होगी, जिसे समय रहते ठीक करा दिया गया।

इस मामले में मेरठ के एडीएम सिटी मुकेश कुमार का कहना है कि ईवीएम में खराब होने की कई जगह से शिकायत आई थी, सभी को समय रहते सुधार लिया गया कुछ को बदल दिया गया। चुनाव सभी जगह शांति से हुआ हैं। शिकायत करने का हर वोटर को हक है।

वोटिंग प्रतिशत
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि नगर निगम मेरठ में 50.87, नगर पालिका परिषद मवाना 60, नगर पालिका परिषद सरधना में 67.03, नगर पंचायत खरखौदा में 75, सिवालखास में 72.59, हस्तिनापुर में 65.97, किठौर में 76.05, परीक्षितगढ़ में 66.01, लावड़ में 73, बहसूमा में 72, फलावदा में 61, करनावल में 75, दौराला में 70, शाहजहांपुर में 62, हर्रा में 78.05 और खिवाई में 82 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा शामली जिले में 66.67 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी निकायों में वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर