‘नारे लगाने वाले और राष्ट्रवादी गुंडे होते जेल में’

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली पुलिस हमारे पास होती तो भारत मां के खिलाफ नारे लगाने वाले और फर्जी राष्ट्रवादी गुंडे दोनों जेल में होते। इनसे दोनों नहीं संभल रहे। इससे पहले, सीएम ने जेएनयू मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दखल देने की मांग भी की थी। वहीं आम आदमी पार्टी ने पटियाला हाउस कोर्ट में हुए घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे सोची समझी साजिश बताया। पार्टी लीडर आशुतोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो भी घटनाक्रम हुआ है, उसमें गहरी साजिश साफ नजर आती है। दो दिन पहले इसी तरह कोर्ट परिसर में पहले पत्रकारों की पिटाई की गई और उसके बाद बीजेपी विधायक ने एक एक्टिविस्ट को पीटा। विडियो के साथ-साथ सारे सबूत मौजूद हैं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कन्हैया कुमार की कोर्ट में पेशी होनी थी और उस वक्त तक सुप्रीम कोर्ट ने भी सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके वहां पर बीजेपी के लोगों ने पूरी साजिश के तहत हंगामा किया और फिर से वही घटनाक्रम दोहराया। पत्रकारों की पिटाई की गई और चैनलों की वैन पर पत्थर फेंके गए। पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने का दावा किया था लेकिन फिर भी कोर्ट परिसर में दो-ढाई घंटे तक भारी हंगामा चलता था। पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। आशुतोष ने कहा कि इस घटनाक्रम से गहरी साजिश की बात साफ होती है, क्योंकि पुलिस कमिश्नर में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी सुरक्षा-व्यवस्था में ढिलाई बरतें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला कर रही है। टूरिज्म मिनिस्टर कपिल मिश्रा ने कहा कि कोर्ट परिसर में हंगामा करने वाले बीजेपी के लोग हैं। उन्होंने कहा कि साफ नजर आ रहा है कि इस साजिश में कौन-कौन शामिल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi