नडाल को डर, अब विंबलडन में नहीं छू पाएंगे शीर्ष
|जर्मनी के गैरवरीय डस्टिन ब्राउन के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल को लगता है कि विंबलडन में वह अपना सर्वश्रेष्ठ दे चुके हैं और अब दोबारा उस शीर्ष को नहीं छू पाएंगे। 29 वर्षीय नडाल ने विंबलडन में दो बार खिताब अपने नाम