देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.7 अरब डॉलर घटा

मुंबई

देश का विदेशी पूंजी भंडार एक जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.6807 अरब डॉलर घटकर 350.3692 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,089.2 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.3637 अरब डॉलर घटकर 327.8279 अरब डॉलर हो गया, जो 21,594.9 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 30.37 करोड़ डॉलर घटकर 17.2401 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 1,143.5 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य एक करोड़ डॉलर घटकर 4.0034 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 264.9 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 33 लाख डॉलर घटकर 1.2978 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 85.9 अरब रुपये के बराबर है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business