देना बैंक और विजया बैंक का अधिग्रहण कर सकता है कैनरा बैंक

धीरज तिवारी, नई दिल्ली
केंद्र सरकार एकीकरण के अपने अगले चरण में एक और बड़ा बैंक बनाने की तैयारी कर रही है। सरकारी बैंक कैनरा बैंक छोटे बैंक विजया बैंक और देना बैंक का अधिग्रहण कर सकता है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘बैंकों के बीच में बातचीत जारी है। संभावना है कि पहले देना बैंक और विजया बैंक का विलय होगा उसके बाद कैनरा बैंक उसका अधिग्रहण करेगा।’

मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में कैनरा बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नैशनल बैंक का नाम आता है। सरकार अगस्त में संसद का मॉनसून सत्र समाप्त होने के बाद ही इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाएगी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘यह सत्र जीएसटी लागू होने और राष्ट्रपति चुनाव के चलते राजनीतिक रूप से हचलच भरा रहने वाला है। इससे बैंकों को संभावित मुद्दों को लेकर बाचतीच करने और सहमति बनाने का भी समय मिलेगा।’ इसी समस्या के चलते अन्य बैंकों जैसे पंजाब और सिंध बैंक के विलय का प्लान ड्रॉप कर दिया गया।

सरकार 21 बैंकों के बजाय 10-12 बैंक बनाने की व्यवस्था के लिए तीन स्तरीय संरचना करने की तैयारी में है। अधिकारी ने कहा, ‘देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई जितनी बड़ी कम से कम तीन बैंक होनीं चाहिए। उसके बाद कुछ मध्यम आकार की और कुछ विशेष सेक्टर्स में काम करने वाली बैंक होनीं चाहिए।’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस माह की शुरुआत में सरकारी बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद कहा था कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों की बैंकों के एकीकरण के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई और जानकारी देने से मना कर दिया था।वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक इसके अलावा इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और सिंडिकेट बैंक को भी आपस में एकीकरण की संभावना पर विचार करने के लिए कहा गया है। देना बैंक सार्वजनिक क्षेत्र की उन पांच बैंकों में से एक है जिन्हें रिजर्व बैंक के प्रॉम्प्ट करेक्टिव ऐक्शन (पीसीए) प्रोग्राम में शामिल किया गया है। इसके चलते बैंक पर कई बंदिशें जैसे नए लोन जारी न कर पाना आदि लागू हो जाते हैं। पीसीए में शामिल चार अन्य बैंकों में आईडीबीआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक हैं। देना बैंक को मार्च तिमाही में 575.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि विजया बैंक को इसी तिमाही में 204 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। कैनरा बैंक की देशभर में 7,000 शाखाएं हैं और वह शीर्ष पांच बैंकों में शामिल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business