दुश्मनों को घर में घुसकर मारने वाला देश, यहां ऐसी है महिलाओं की लाइफ

इंटरनेशनल डेस्क. फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के ट्रेनिंग कैंप की नई फोटोज सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्र्स के मुताबिक, हमास बड़ी संख्या में बेरोजगार युवकों की भर्ती कर रहा है। इतना ही नहीं, संगठन में अब बच्चों की भी भर्ती की जा रही है और उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। इजरायल मीडिया का कहना है कि हमास इजरायली लोगों पर हमले की तैयारी कर रहा है। इसी के चलते इजरायली पुलिस और सेना को और सतर्क कर दिया गया है। हर घर से एक सैनिक…   – इजरायल में हर घर से कम से एक व्यक्ति को सेना में भर्ती होना अनिवार्य है। – यहां स्कूली पढ़ाई के दौरान भी 15 साल की उम्र से बच्चों को आर्मी ट्रेनिंग देनी शुरू कर जाती है। – दुश्मन देशों से घिरे इजरायल ने अपने देश की करीब आधी से अधिक जनता को फौजी बना रखा है। – यहां ऐसा कोई घर नहीं, जहां घातक हथियार न मिलें। या फैमिली मैंबर्स हथियार चलाना न जानते हों। – ठीक ऐसी ही लाइफ यहां की महिलाओं की भी है। हर लड़की को भी आर्मी ट्रेनिंग लेना कंपल्सरी है। – इजरायल की पहचान ऐसे देश के रूप में होती है, जो अपने दुश्मनों को उसके घर में घुसकर ही मारता है। यह काम…

bhaskar