दुनिया छोड़ने से पहले बेघरों के लिए ईस्टर भोज की व्यवस्था कर गए हॉकिंग

लंदन
महान भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग दुनिया को अलविदा कहने से पहले अपने गृहनगर कैम्ब्रिज में सैकड़ों बेघरों और जरूरतमंद लोगों के लिए ईस्टर के मौके पर भव्य भोज की व्यवस्था कर गए। विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक का 14 मार्च को 76 वर्ष की आयु में उनके घर में निधन हो गया।

उनका अंतिम संस्कार शनिवार को कैम्ब्रिज में किया गया। इसी दिन उनके परिवार ने वेस्ले मैथोडिस्ट चर्च में फूड साइकल्स ईस्टर लंच के लिए दान दिया। सभी मेजों को फूलों से सजाया गया था और एक पर्ची भी लगाई गई थी जिसमें लिखा था, ‘आज का भोज स्टीफन की ओर से भेंट है।’

फूड साइकल के एक अधिकारी एलेक्स कोलिस ने कहा, ‘लूसी हॉकिंग( स्टीफन हॉकिंग की बेटी) ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि परिवार दान देगा। परिवार चाहता है कि जब अंतिम संस्कार हो रहा हो तब लोग स्टीफन की ओर से दिया गया गरमागरम भोज कर रहे हों।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें