दिल्ली सरकार का टाइमलाइन बजट फुस्स : विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली
विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने बड़े जोर-शोर से टाइमलाइन बजट तैयार किया था, लेकिन उस बजट के हिसाब से कोई योजना नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि टाइमलाइन बजट टाय-टाय फिस्स हो गया है।

सरकार करीब दो महीने बाद हुई कैबिनेट की बैठक में बसों के संबंध में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाए जाने में असफल रही। बसों को लेकर प्रस्ताव टाइमलाइन बजट के हिसाब से 30 अप्रैल तक आ जाने चाहिए थे, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी सरकार इन प्रस्तावों को कैबिनेट में नहीं ला पाई। ये प्रस्ताव 1000 कलस्टर बसें और 1000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए लाए जाने थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News