दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने पीएम से पूछा, क्या इन बेटियों का दर्द सच में आप महसूस नहीं कर पा रहे?

नई दिल्ली
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्नाव और कठुआ रेप केस में कदम उठाने की मांग की है। स्वाति ने पीएम को पत्र लिखकर पूछा कि क्या इन बेटियों का दर्द सच में आप महसूस नहीं कर पा रहे। पत्र में पीएम से अपील की कि यह सुनिश्चित करें कि यूपी के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी हो, पीड़ित लड़की और उसके परिवार की सुरक्षा तय हो, कठुआ की आठ साल की मृत रेप पीड़ित के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को सख्त सजा दिलाई जाए। साथ ही ऐलान किया कि शुक्रवार से वह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगी। उन्होंने लिखा, ‘जब तक आप देश की बेटी बचाने के सही उपाय देश के सामने नहीं रखेंगे मैं पूर्ण अनशन पर रहूंगी।’ पत्र के अंत में लिखा है कि ‘मैं आशा करती हूं कि आप अपनी बेटी की तपस्या जाया नहीं होने देंगे। आपकी बेटी- स्वाति मालिवाल।’

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने पीएम को लिखा है, ‘देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध चरम पर हैं। दिल्ली में एक 8 महीने की बच्ची के साथ बर्बरता से बलात्कार किया गया। कठुआ जम्मू में तो हैवानियत की हदें पार कर दी गईं और यह शर्मनाक है कि आरोपी को बचाने के लिए स्थानीय नेता और बार असोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। उन्नाव में एक नाबालिग के पिताजी का पुलिस और नेताओं ने मिलकर कस्टडी में सिर्फ इसलिए कत्ल किया क्योंकि उन्होंने स्थानीय बाहुबली विधायक द्वारा अपनी बेटी के रेप के खिलाफ आवाज उठाई।’ स्वाति ने लिखा है कि दिल्ली महिला आयोग पिछले ढाई साल से आपसे गुहार लगा रहा है कि देश में ऐसा सिस्टम बनाएं कि जो भी छोटी बच्चियों से बलात्कार करे उसे छह महीने में फांसी की सजा दी जाए।

पीएम को भेजे गए पत्र में लिखा है, ‘हमारे देश के प्रधानसेवक इस संवेदनशील मुद्दे पर काम करना तो दूर बोलना भी उचित नहीं समझते।’ साथ ही पूछा है कि क्या इन बेटियों का दर्द सच में आप महसूस नहीं कर पा रहे, क्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सही में आपके लिए कोई मायने नहीं रखता। स्वाति ने पत्र में लिखा है ‘आप हम सबके प्रधानमंत्री हैं, आप के लिए ऐसा माना जाता है कि आप अपना काम निष्ठा से करते हैं। फिर महिलाओं और बच्चों का हित आप कैसे अनदेखा कर सकते हैं। क्या आपको उनकी खून में लथपथ चीखें नहीं सुनाई देती। क्या सिस्टम की चकाचौंध में आपको देश के लोगों की मन की बात बिल्कुल नहीं सुनाई दे रही।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News