दिल्ली चुनाव परिणाम का इकोनॉमिक रिफॉर्म नहीं रूकेगा- अरूण जेटली

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद देश के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आश्वासन जताया है कि सरकार अपने रिफॉर्म एजेंडे को कायम है और इन परिणामों का अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव नहीं होगा। जेटली इस माह के अंत में सरकार का वार्षिक बजट संसद में पेश करेंगे। जेटली ने कहा, “इकोनॉमिक रिफॉर्म की राह में सरकार का आगे बढ़ने का इरादा पक्का है। इस रिफॉर्म से निवेश बढ़ेगा, नौकरियों के अवसर खुलेंगे और गरीबी दूर हो सकेगी।” गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में घोषित हुए चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि भाजपा को केवल तीन ही सीटें नसीब हुईं थीं। जेटली ने कहा, “हमने चार चुनावों में जीत हासिल की है, जबकि एक में हार मिली है। इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि एक हार से हम इकोनॉमिक रिफॉर्म की प्रक्रिया से पीछे हट जाएंगे।” जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से अब तक केवल दिल्ली में ही चुनाव में भाजपा को हार मिली है।

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest