दिल्ली को जीरो लैंडफिल शहर बनाया जाए : माकन

नई दिल्ली
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि दिल्ली में कोई भी सैनिटरी लैंडफिल साइट नहीं होनी चाहिए। माकन ने सीएम अरविंद केजरीवाल और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से कहा है कि दिल्ली को जीरो लैंडफिल शहर बनाया जाए। इस काम के लिए राजनीति से ऊपर उठकर सब सहयोग करें। माकन ने ये बातें रानीखेड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। माकन ने कहा कि शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए वे एलजी से भी मिलने वाले हैं।

माकन ने सुझाव दिया कि जहां कूड़ादान हो वहीं कूड़े को ट्रीट किया जाए। इससे सैनिटरी लैंडफिल बनाने के जरूरत ही नहीं पड़ेगी। माकन ने कहा कि वे भी गांव को कूड़ेदान नहीं बनने देंगे। गांव वालों के साथ वे मजबूती से खड़े हैं। माकन ने कहा कि दिल्ली में लगभग 9000 मीट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन निकलता है, जिसमें से 5600 टन जैविक कूड़ा होता है। इसे स्थानीय स्तर पर ट्रीट किया जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi