दालों की महंगाई रोकने के लिए मोदी सरकार ने बनाया यह ऐक्शन प्लान

नई दिल्ली

दालों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त सचिव समेत तमाम अधिकारियों के साथ दालों की कीमतों पर लगाम कसने को लेकर बैठक की। इस बैठक के बाद अरुण जेटली ने कहा कि सरकार विदेशों से दालों का आयात करेगी ताकि कीमतों पर तत्काल कमी की जा सके। इसके अलावा देश में दालों के उत्पादन को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

बैठक के बाद अरुण जेटली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार दालों का आयात कर इनका बफर स्टॉक बनाएगी ताकि बढ़ते दाम पर अंकुश लगाया जा सके। जेटली ने कहा कि सरकार दालों के दाम कम करने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष का इस्तेमाल करेगी और दलहनों की ढुलाई, मिलिंग और प्रसंस्करण की लागत का वहन इस कोष से किया जाएगा। जेटली ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए उपायों से दालों के दाम कम होने की उम्मीद है।

वित्त मंत्री ने बताया कि बाजार में दालों की आपूर्ति बढ़ाने और दाम कम करने के लिए राज्यों को दलहन स्टॉक उठाने के लिए कहा जा रहा है। वित्त मंत्री ने स्वीकार किया कि इस सीजन में देश में 20 लाख टन दालों की कमी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times