थाईलैंड में जहाज पलटा, 13 मरे
|आईएएनएस, बैंकाक : थाईलैंड के अयुत्ताया शहर में रविवार को चाओ फ्राया नदी में लगभग 100 लोगों को लेकर जा रही एक जहाज पलट गया। हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। दर्जनों लोग लापता हैं। जहाज में सवार लोग एक समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि क्रेन के जरिए जहाज को निकालने की कोशिश की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।