‘तोमान’ होगी ईरान की नई करंसी
|तेहरान
ईरान की सरकार ने देश की कंरसी का नाम रियाल से बदलकर तोमान रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में बुधवार को एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब सरकार के इस कदम को देश के विधायी निकायों से अंतिम मंजूरी की जरूरत होगी।
ईरान की सरकार ने देश की कंरसी का नाम रियाल से बदलकर तोमान रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में बुधवार को एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब सरकार के इस कदम को देश के विधायी निकायों से अंतिम मंजूरी की जरूरत होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में ईरान के अनौपचारिक बाजार में एक तोमान 10 रियाल के बराबर है। वहीं एक डॉलर लगभग 3,900 तोमान के बराबर है।
बता दें कि साल 1932 से पहले ईरान की करंसी तोमान ही थी। इसे बाद में बदलकर रियाल कर दिया गया था और 10 रियाल एक तोमान के बराबर था। पिछले कुछ दशकों से तोमान ईरानी करंसी की आधिकारिक इकाई नहीं है। हालांकि फिर भी ईरानी नागरिक किसी उत्पाद की कीमत तोमान में ही बताते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।