तेलंगाना स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का स्टेट बैंक में विलय के खिलाफ
|राजेन्द्र ने पीटीआई- से कहा, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद को अपनी पहचान बनाये रखनी चाहिये। यह एक तेलंगाना बैंक है। इसे इसी तरह रहना चाहिये।
उन्होंने कहा, यह 1956 से भी पहले अस्तित्व में था … यह पूववर्ती हैदराबाद रियासत से जुड़ा था … निजाम के शासनकाल के दौरान।
यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य विधानसभा में इसके खिलाफ कोई प्रस्ताव लाये जाने का विचार है जैसा कि केरल सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर का स्टेट बैंक में विलय के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है। जवाब में राजेन्द्र ने कहा इस बारे में उन्होंने अभी तक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ बातचीत नहीं की है।
हालांकि, उन्होंने कहा, हमें इस बारे में कोई फैसला लेना होगा।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के पांच सहयोगी बैंकों का इसके साथ विलय करने को अपनी मंजूरी दी है। स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के साथ साथ भारतीय महिला बैंक का इसमें विलय किया जायेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business